Lakhimpur Khiri : विकास कार्य के चलते कहां पर रूट रहेगा कब से कब तक डाइवर्ट जाने (अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगी)
विकास कार्य के चलते कहां पर रूट रहेगा कब से कब तक डाइवर्ट जाने
हापुड न्यूज़ ब्यूरो सोनू गुप्ता
लखीमपुर खीरी : जनपद के *‼️सीतापुर - लखीमपुर मार्ग पर हरगाँव रेलवे क्रासिंग सम्पार सं0-99 पर स्टील कम्पोजिट गर्डर के इरेक्शन एवं लॉचिंग कार्य के दृष्टिगत यातायात डायवर्जन‼️*
निम्नलिखित डायवर्जन प्लान दिनांक 01-04-2025 को 18.00 बजे दिन से 06-04-2025 तक
एवं
13-04-2025 को 18.00 बजे दिन से 18-04-2025 तक पूर्णतया आवागमन बन्द होने के कारण लगातार प्रभावी रहेगा।
* सीतापुर से लखीमपुर खीरी जाने वाले समस्त मालवाहक/भारी वाहन बिजवार पुल से न जाकर सीधे महोली होते हुए मैगलगंज, मितौली, कस्ता, बेहजम से छाऊ चौराहा होकर लखीमपुर खीरी जा सकेंगे ।
* सीतापुर से लखीमपुर खीरी जाने वाली बस व छोटे वाहन बिजवार पुल से होकर हरगांव तक जा सकेंगे हरगाँव में स्थित महोली तिराहा से वांये मुड़कर काजी कमालपुर चौराहा से होते हुए लखीमपुर खीरी जा सकेंगे । या हरगाँव चौराहे से होते हुए लहपुर होकर लखीमपुर खीरी जा सकेंगे । सीतापुर से हरगाँव चीनी मिल जाने वाले गन्ने के ट्रक बिजवार पुलिस से होकर हरगाँव जा सकेंगे ।
* लखीमपुर खीरी से आने वाले वाहनों का डायवर्जन
लखीमपुर खीरी से सीतापुर आने वाले बस/गन्ने के ट्रक एवं छोटे वाहन काजी कमालपुर चौराहे से होकर हरगांव में महोली तिराहे से होते हुए सीतापुर अथवा अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
* लखीमपुर खीरी से LRP चौकी होकर सीतापुर आने वाले बस/गन्ने के ट्रक एवं छोटे वाहन लहरपुर होते हुए वाया हरगाँव या बिसवां होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे ।
*जनता से अपील है कि उक्त कार्य के दृष्टिगत सीतापुर-लखीमपुर खीरी मार्ग पर ना जाकर वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें ।*
0 Response to "Lakhimpur Khiri : विकास कार्य के चलते कहां पर रूट रहेगा कब से कब तक डाइवर्ट जाने (अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगी)"
एक टिप्पणी भेजें