-->
LAKHIMPUR NEWS : राधा कृष्ण विद्या मन्दिर इण्टर कालेज* का वार्षिक परिणाम घोषित

LAKHIMPUR NEWS : राधा कृष्ण विद्या मन्दिर इण्टर कालेज* का वार्षिक परिणाम घोषित

 *राधा कृष्ण विद्या मन्दिर इण्टर कालेज* का वार्षिक परिणाम घोषित 
प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्रा किये गए सम्मानित
हापुड न्यूज़ ब्यूरो सोनू गुप्ता
लखीमपुर खीरी । जनपद के मोहम्मदी-खीरी में संचालित राधा कृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक  परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिस में मेधावी छात्र-छात्राओं, जिसमें कक्षा NC में आकांक्षा कुशवाहा ने प्रथम, कृष्णा राठौर ने द्वितीय व गौरव राठौर ने तृतीय। LKG में महक कुशवाहा ने प्रथम, अर्जुन मिश्रा ने द्वितीय व देव श्रीवास्तव ने तृतीय। UKG में प्रियांक यादव ने प्रथम, महक भारती ने द्वितीय व काव्या वर्मा ने तृतीय। कक्षा 1 में आदित्य गौतम ने प्रथम, आयुष गौतम ने द्वितीय व तनु गुप्ता ने तृतीय। कक्षा 2 में प्रियल वर्मा ने प्रथम, ज्ञानवी तिवारी ने द्वितीय व ध्रुव गुप्ता ने तृतीय। कक्षा 3 में अंश कुशवाहा ने प्रथम, नसीम खाँ ने द्वितीय व काव्या मिश्रा ने तृतीय। कक्षा 4 में प्रियल यादव ने प्रथम, रिकी देवी ने द्वितीय व अनंत भारती ने तृतीय। कक्षा 5 में आयुषी गुप्ता ने प्रथम, सोनाक्षी वर्मा ने द्वितीय व आराध्या तिवारी ने तृतीय। कक्षा 6 में अनन्या भारती ने प्रथम, नव्या वर्मा ने द्वितीय व अरहान ने तृतीय। कक्षा 7 में प्रियंका मिश्रा ने प्रथम, रीतिका शर्मा ने द्वितीय व कृष्णा राठौर ने तृतीय। कक्षा 8 में अंश श्रीवास्तव ने प्रथम, प्रांशी गुप्ता ने द्वितीय व अविनाश सिंह ने तृतीय। कक्षा 9 में अर्चना गौतम ने प्रथम, आकांक्षा गौतम ने द्वितीय व सुप्रिया वर्मा ने तृतीय। कक्षा 11 (कला वर्ग) में विस्नवी वर्मा ने प्रथम, ज्योति देवी ने द्वितीय व शिवानी वर्मा ने तृतीय। कक्षा 11 (विज्ञान वर्ग) में गुरदीप सिंह ने प्रथम, रूपवती ने द्वितीय व पल्लवी दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त, को पुरस्कृत कर परीक्षा परिणाम पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। 
इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित प्रधानाचार्य श्री रामकुमार जी विद्यार्थियों के संरक्षक गणों ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनको उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।


0 Response to "LAKHIMPUR NEWS : राधा कृष्ण विद्या मन्दिर इण्टर कालेज* का वार्षिक परिणाम घोषित "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article