-->
LALITPUR NEWS : भूमि संरक्षण विभाग में करोड़ो रूपये के भ्रष्टाचार अनशन पर बैठे पार्षद : मनमोहन चौबे

LALITPUR NEWS : भूमि संरक्षण विभाग में करोड़ो रूपये के भ्रष्टाचार अनशन पर बैठे पार्षद : मनमोहन चौबे

भूमि संरक्षण विभाग में करोड़ो रूपये के भ्रष्टाचार अनशन पर बैठे पार्षद : मनमोहन चौबे 
9 दिन हुए अनशन पर बैठे लेकिन अभी तक ललितपुर प्रशासन ने अनशन पर बैठे व्यक्तियों की कोई खबर नहीं ली, अनेक बिंदुओं की जांच करने की मांग उठाई है
हापुड न्यूज़ मंडल ब्यूरो चरन सिंह 
ललितपुर। नगर पालिका परिषद पार्षद एडवोकेट मनमोहन चौबे ने करोड रुपए के भ्रष्टाचार के संबंध में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को अवगत कराया कि अनिल कुमार राय भूमि संरक्षण अधिकारी ललितपुर के द्वारा समस्त योजनाओं में किया गया भ्रष्टाचार किया गया है. बिन्दुवार आख्या निम्नवत है कुलदीप कुमार मानचित्र प्रभारी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22, 2023-24 की पत्रावलियां कार्यालय से गायब कर करोडो का भ्रष्टाचार किया गया, जिसकी जाँच कराने का कष्ट करें।
चन्दन सिंह, अवर अभियन्ता के द्वारा अपने गृह जनपद में रहकर एन०एम०एस०ए० योजना वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2023-24 के अभिलेख एवं पक्के कार्यों एवं के०एस०वाई० बटवाहों के पक्के इनलेट एवं चैकडेम में किये गये भ्रष्टाचार की जाँच करायी जाये। 
प्रवीण पाटीदार, प्रभारी टी०ए०के० द्वारा ग्राम सिलगन, पनारी, खितवांस, बालाबेहट के खेत तालाबों में फर्जी सत्यापन करते हुये भुगतान को अपने पद पर रहते हुये भ्रष्टाचार किया गया, जिसकी जाँच करायी जाये। शिवम तिवारी, लेखाकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में खातों को परिवर्तन कर अपने दलालों के खातों में करोड़ो रूपये भेजकर भुगतान किया गया, जिसकी जाँच करायी जाये। जितेन्द्र पाटीदार की उपकाई में एन०एम०एस०ए० वित्तीय वर्ष 2023-24 झावर में चयनित क्षेत्र से पृथक-पृथक दलालों के खातों में फर्जी भुगतान कर भ्रष्टाचार किया गया, जिसकी जाँच करायी जाये। 
अनिल कुमार पंकज व श्री प्रकाश के द्वारा किसान समृद्धि योजना चुनगी, धनगौन, कठवर, रमपुरा के फसलों उत्पादन में लाभार्थी किसानों को बदलकर भ्रष्टाचार किया गया।वित्तीय वर्ष 2024-25 में बहु उद्देश्यीय आजीविका तालाब ग्राम दूधई विकासखण्ड बिरधा एवं सिरोनकलां विकासखण्ड जखौरा के तालाबों में की गयी अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की जाँच  चन्दन सिंह अवर अभियन्ता एवं टी०ए० द्वारा किया गया फर्जी सत्यापन किया गया, जिसकी जाँच करायी जाये।
उक्त के अतिरिक्त अनिल राय, भूमि संरक्षण अधिकारी व  कुलदीप कुमार, मानचित्र प्रभारी एवं  चन्दन सिह अवर अभियन्ता द्वारा ग्राम झावर, खाँदी, कंधारीकलां आदि ग्रामों के कार्यों की पत्रावलियों में भ्रष्टाचार होने के कारण कार्यालय से गायब कर दी गयीं है, ऐसी स्थिति में उक्त जाँच कमेटी बनाकर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी धन के दुरूपयोग करने पर रिकवरी की कार्यवाही की जाये। मनमोहन चौबे ने वर्णित बिंदुओं पर जांच कमेटी बनाकर कार्रवाई करने तथा करोड रुपए के गबन करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की एवं रिकवरी करने की मांग उठाई है। मांग पत्र पर एडवोकेट मनमोहन चौबे के हस्ताक्षर लिखित पत्र द्वारा जिला अधिकारी अक्षय त्रिपाठी को अवगत कराया एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई एकम रिकवरी की मांग उठाई है।

0 Response to "LALITPUR NEWS : भूमि संरक्षण विभाग में करोड़ो रूपये के भ्रष्टाचार अनशन पर बैठे पार्षद : मनमोहन चौबे "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article