LALITPUR NEWS : रिटायरमेंट कर्मचारियों ने उठाई ग्रेच्युटी की धनराशि दिलाने की मांग, मजबूर होकर धरने पर बैठा कर्मचारी
रिटायरमेंट कर्मचारियों ने उठाई ग्रेच्युटी की धनराशि दिलाने की मांग, मजबूर होकर धरने पर बैठा कर्मचारी
हापुड़ न्यूज़ मंडल ब्यूरो चरन सिंह
ललितपुर। रिटायरमेंट कर्मचारियों अवनीश कुमार सुल्लेरे चार वर्ष पूर्व भूमि संरक्षण ललितपुर से सेवा निवृत्त हुआ था बहुत अनुनय विनय पर एक वर्ष बाद मुझे पेंशन दी गई फिर 2 वर्ष बाद नकदीकरण दिया गया जिससे मिलने वाली भुगतान धनराशि पर प्रार्थी के ब्याज का नुकसान हुआ और चार वर्षो से विभिन्न स्तरों पर लगातार प्रार्थना पत्र देता आ रहा हूँ किन्तु चार वर्ष बाद भी भूमि संरक्षण अधिकारी ललितपुर ने अपने अड़ियल रवैये के कारण मेरी ग्रेच्युटी का भुगतान नही किया है। जिससे उसकी धनराशि पर ब्याज का नुकसान हो रहा है। आर्थिक उत्पीड़न के कारण 15 माह पूर्व प्रार्थी को हार्ट अटैक पड़ चुका है और वाईपास सर्जरी करानी पड़ी जिसके मेडीक्लेम भुगतान हेतु पिछले वर्ष लेखा पटल सहायक श शुभम तिवारी ने 50 हजार रूपयों की मांग की थी जिसे न देने के कारण एक वर्ष से मेरे मेडीक्लेम का भुगतान भी नही किया गया है मजबूर होकर मुझे ध्यानाकर्षण हेतु धरना पर बैठना पड़ा है।
निष्पक्ष बेधड़क समाचार पत्र
जवाब देंहटाएं