Hapur News : घण्टो से बिजली गायब अधिकारी मोबाइल से गायब, गर्मी से बेहाल लोग
घण्टो से बिजली गायब अधिकारी मोबाइल से गायब,
गर्मी से बेहाल लोग
हापुड़ । उत्तर प्रदेश सरकार जहां लगातार उत्तर प्रदेश में एक बेहतरीन बिजली व्यवस्था होने के दावे करते हुए नजर आती है तो वही जरा सी गर्मी क्या पड़ी बिजली व्यवस्था पूरी तरह जहां चौपट हो गई तो वहीं अधिकारी भी पूरी तरह से गहरी नींद में सो गए।
मामला उत्तर प्रदेश की जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र का है जहां दोपहर करीब 1:00 बजे से जहां बिजली पूरी तरह से ग्राम असौड़ा क्षेत्र में पूरी तरह से बन्द दिखाई पड़ी तो वही इस संबंध जब बिजली विभाग से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो बिजली दफ्तर का नंबर हो या फिर के का नंबर और तो और एसडीओ के नंबर से लेकर एक्शन तक का नंबर शोपीस बैंड घंटी जाते हुए सभी के गहरी नींद में सोने का एहसास कराता हुआ नजर आया।
अब देखने वाली बात यह है कि आखिर कब यह बिजली विभाग के अधिकारियों की गहरी नींद टूटेगी और कब लोगों को बिजली व्यवस्था से राहत मिलेगी यह सब बिजली आने की स्थिति से ही कुछ पता चल सकेगा।
0 Response to "Hapur News : घण्टो से बिजली गायब अधिकारी मोबाइल से गायब, गर्मी से बेहाल लोग"
एक टिप्पणी भेजें